Aastha: सतुआ बाबा आश्रम के संगम क्षेत्र से निकली भव्य कलश यात्रा

" alt="" aria-hidden="true" />


प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। संगम तट स्थित माघ मेला खाक चौक क्षेत्र में श्री सतुआ बाबा सेवा शिविर (काशी) में आयोजित होने वाले श्री मद्भगवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा व गंगा पूजन से शुभारंभ हुआ ।
गौरतलब है कि काशी स्थित मणिकर्णिका घाट पर स्थित सतुआ बाबा आश्रम का माघ मेला क्षेत्र में लगने वाले शिविर में वृंदावन से आये भागवताचार्य व्यास अशोक जी महाराज द्वारा श्री मद्भागवत कथा में धुंधकारी के मोक्ष की कथा सुनाई। इससे पूर्व पोथी पूजन कार्यक्रम हुआ ।
जिसमें कथा यजमान योगेश्वर राम मिश्रा (आईएएस) समस्त परिवार अखिलेश्वर राम मिश्रा सहित ने पुस्तक पूजन किया। महामंडलेश्वर संतोष दास श्री सतुआ बाबा रघु सहित आश्रम के दर्जनों बटुकों के साथ पुस्तक पूजन से लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए।